पर्यटन मंत्री को दिया गया ज्ञापन । तीतिर स्तूप के विकास का हो पहल । पर्यटन मंत्री करेंगें स्तूप का अवलोकन जीरादेई । पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में ने मंगलवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद को तीतिर स्तूप तीतिरा ,जीरादेई के विकास हेतु ज्ञापन सौंपा गया ।पर्यटन मंत्री ने कहा कि तीतिर स्तूप से सम्बंधित विषय पर गंभीरता से विचार किया जायेगा तथा स्थल का अवलोकन कर नियमानुसार विकास किया जायेगा । पंचशील के सचिव ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के परीक्षण उत्खन से इस स्थल की प्राचीनता तथा महत्व सामने आया है जहाँ मौर्य ,कुषाण तथा गुप्ता काल के प्रचुर मात्रा में साक्ष्य उपलब्ध है तथा बौद्ध साहित्य एवम इतिहासकारों के अनुसार तीतिर स्तूप का संबंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है तथा प्रतिवर्ष यहाँ देशी व विदेशी भिक्षुक आते रहते है तथा पूजा अर्चना करते है । इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता परमेश्वर साहू , निजी सचिव अमित कुमार ,वार्ड पार्षद देवेंद्र प्रसाद गुप्ता ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष अंतरार्ष्ट्रीय मानवाधिकार के अभिषेक साहू ,अंतर्राष्ट्रीयमानवाधिकार के जिला अध्यक्ष विकास कुमार साहू ,युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य , भाजपा आईटी सेल संयोजक ई अंकित मिश्र, मार्गदर्शक पर्यटन विभाग पटना विनोद ओझा , पप्पू कुमार , नागेंद्र कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे ।