तीतिर स्तूप व महापरिनिर्वाण स्थल की पहचान 1899 ई में सर्वप्रथम अंग्रेज पुरातत्व वेदा डब्ब्ल्यू होय ने किया था तब से इस स्थान की ख्याति होने लगी ।2009 से शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह के प्रयास से काफी चर्चित हुआ है तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस स्थल का परीक्षण उत्खनन किया तथा इसे महत्वपूर्ण स्थल बताया ।
और देखेंसिवान जिला के पचरुखी प्रखण्ड के पपौर व जीरादेई प्रखण्ड के राजस्व गांव तीतिरा टोले बंगरा में स्थित तीतिर स्तूप है जिसका परीक्षण उत्खनन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना अंचल के सहायक पुरातत्वविद जे एन तिवारी के नेतृत्व में 25 जुलाई 2015 से व सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा के नेतृत्व में 20 जनवरी 2018 से 20 फरवरी 2018 तक कराया गया जिसमें प्रचुर मात्रा में पुरातात्विक साक्ष्य मिला ।
और देखेंतीतिरा गांव के मूल निवासी शोधकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने ज्यादातर शोध तितिर स्तूप पर किए हैं और एक लोकप्रिय किताब भी लिखी है।
और देखें