मौन बुद्ध को जब ज्ञान मिला तो एक सप्ताह तक मौन रहे ।सभी देवता घबड़ा गये ।ब्रह्माजी जी देवताओं के साथ आये तथा बोलने का निवेदन किये तो बुद्ध बोले ।बुद्ध इतना बोले कि आज भी उनकी बोली जनमानस में गूंजता है ।देवत्व से बड़ा बुद्धतत्व होता है ।यह बात बुद्ध ने सिद्ध किया । नमो बुद्धाय ।