अजय सिंह

हिन्दी संस्करण पर बदलें

विश्व सनातन संसद के राष्ट्रीय संरक्षक बने अजय । सनातन परंपरा की रक्षा हमारी प्राथमिकता है । बधाई का लगा तांता । सिवान । सिवान के सांसद कविता सिंह के पति हिंदूवादी जन नेता सह राष्ट्रीय हिन्दू युवावाहनी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को विश्व सनातन संसद के राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है ।
विश्व सनातन संसद के रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय राज सिंह औऱ शैलेश कुमार सिंह ने जन नायक सनातन रक्षक अजय कुमार सिंह को विश्व सनातन संसद की अहम जिमेदारी देते हुए सनातन की प्रचार- प्रसार औऱ संगठन का कार्यभार दिया और कहा विश्व सनातन संसद के सभी सदस्य एक परिवार के सदस्य हैं । उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों के विचार-धारा अलग हो सकते हैं लेकिन लक्ष्य एक होना चाहिए हमें सभी के विचारों व भावनाओ को समझना चाहिए और अपनी प्रतिक्रिया सरल सहज और मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए देनी चाहिए। सनातन संसद के नवनियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सनातन परंपरा व संस्कृति की रक्षा हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने बताया कि हिन्दू केवल वह नहीं है जो हिन्दू कुल में पैदा हुआ है बल्कि हर वह व्यक्ति हिन्दू है जिसके दिल में हिन्दूतव की विचार-धारा निवास करता है। अजय सिंह ने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म की ऐसी परम्परा है जिसमें पूरा विश्व समाहित है तथा विश्व कल्याण की भावनाओं से ओतप्रोत है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा ,गौ रक्षा ,गंगा रक्षा व धर्म रक्षा हमारे विश्व सनातन संसद की मूल अवधारणा है जिसके संरक्षण के लिये आजीवन कटिबद्ध हूँ । सिवान के सांसद कविता सिंह , भरौली मठ के परमसंत रामनारायण दास जी महाराज , राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत पाठक ,ममउर मठ के विशेश्वर भारती, पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ,दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ,डॉ अरविंद आनन्द , डॉ जीतेश सिंह ,डॉ मुकुल सिंह ,डॉ पुनीत सिंह , अमित कुमार सिंह ,सुबोध कुमार सिंह ,राष्ट्रीय हिन्दू युवावाहनी के जिलाध्यक्ष मृत्युंज सिंह, लाल बाबू प्रसाद ,संजय सिंह ,अनिल सिंह,धार्मिक गुरु,साधुसंत तथा सिवान सांसद के सभी प्रतिनिधि गण ने बधाई दी ।

Leave a Reply