बुद्ध

Switch to English Version

बुद्ध की हत्या करने की तीन बार प्रयास हुई । भगवान बुद्ध की लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी कि कुछ लोग उनसे जलन करने लगे तथा उनकी हत्या की तीन तीन बार साजिश रची पर हर बार बच गए । 1 एक बार किसी सैनिक को भेज कर उनकी हत्या का प्रयास किया गया पर सैनिक ऐसा न कर सका दस बार तलवार चलाना चाहा पर चला नहीं पाता था ।अंत में बुद्ध के पास जाकर सारी घटना क्रम को बताया तथा माफी मांगकर उस राज्य से बाहर चला गया । 2 दूसरे बार पहाड़ के ऊपर से बहुत बड़ा पत्थर का टुकड़ा गिराकर मारने का प्रयास किया गया पर इस बार भी बच गए केवल पैर के अंगुली में चोट आई । 3 तीसरे बदमाश हाथी से मारने का प्रयास किया गया पर हाथी मार नहीं पाया वरन उनको नमस्कार कर वहाँ से चल दिया । दो बार बदनाम करने का प्रयास 1 एक बार एक सुंदरी नामक औरत का हत्या कर उनके कुटी के पीछे गाड़कर दुष्प्रचार किया गया ।पर सच्चाई का पता चल गया ।पुनः बुद्ध ने इस कुचक्र में शामिल दोषियों को क्षमा कर राजा से जीवनदान दिलवा दिया । 2 एक कन्या को उनके प्रवचन में भेज कर उनपर गलत आरोप लगवाया गया पर उसका भी भंडा फुट गया और उस कन्या ने सारी बात बता दी कि अमुक आदमी ने पैसा की लालच देकर मुझे ऐसा करने के लिये कहा था ।बुद्ध ने उसे भी क्षमा करा दिया । गजब की महानता है बुद्ध की ।

Leave a Reply