श्रीमान महानिदेशक , भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ,भारत सरकार ।
बिषय सिवान जिला के तीतिरा टोले बंगरा गांव में वर्ष 2018 में उत्खनन परीक्षण के प्रतिवेदन के सम्बंध में । महाशय , निवेदन पूर्वक आग्रह करना है कि तीतिरा टोले बंगरा गांव में स्थित तीतिर स्तूप के परीक्षण उत्खनन के प्रतिवेदन की छाया प्रति डाक द्वारा या मेरे मेल पर उपलब्ध कराने की असीम कृपा प्रदान की जाये । प्रार्थी कृष्ण कुमार सिंह सचिव पंचशील ग्राम विजयीपुर ,पोस्ट अकोल्ही ,थाना मैरवा ,अंचल जीरादेई ,जिला सिवान । पिन 841239 सह पत्रकार दैनिक जागरण सिवान । ईमेल krishna37295@gmail. com