गौतम बुद्ध बोधिसत्व तीतिर स्तूप द्वार का हुआ शिलान्यास । बौद्ध सर्किट से जोड़ने की होगी पहल ।विधायक विभिन्न गांवों में लाखों रुपये की लागत से सड़क का उद्घाटन ।
जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतिरा टोले बुद्ध नगर बंगरा गांव में सिवान -मैरवा मुख्य मार्ग से बंगरा गांव में जाने वाली सड़क पर गौतम बुद्ध बोधिसत्व तीतिर स्तूप द्वार का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने किया ।विधायक ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने समतामूलक समाज के निर्माण का नींव डाला था तथा अभिवंचित वर्ग व महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में लाकर सामाजिक समरसता कायम की थी । उन्होंने बताया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है तथा इस स्थल पर देश -विदेश से बौद्ध भिक्षुक आते रहते है । विधायक ने जोर देकर कहा कि इस स्थल को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की शीघ्र पहल की जायेगी तथा तीतिर स्तूप के चारो तरफ वृक्षारोपण कराया जायेगा ।पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तीतिर स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के पूर्व जन्म से जिसका वर्णन दर्जनों इतिहासकारों ने किया है तथा यह स्थल बौद्ध उपासकों के लिए आस्था का केंद्र विंदु है । वही विधायक रमेश सिंह कुशवाहा अपने निजी निधि से बने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया,सबसे पहले विधायक ने गड़ार पंचायत मे पहुचे जहाँ सैकडो कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया और गड़ार पंचायत के बेल्वासा मे बने 1070000 के लागत से बने सडक का उद्घाटन किया,उसके बाद भरौली पंचायत के धरमपुर मे गड़ार कटवार मुख्य पथ से दीनानाथ बाबू के समाधि तक जाने वाली सडक लागत राशि 15 लाख तथा धरमपुर गाव में ही एक दुसरी सडक जो मुख्य पथ से प्राथमिक विद्यालय की ओर जाती है जिसकी लागत राशि,1300000 हैं,उसके बाद भरौली पंचायत के भरौली मे मध्य विधालय से उतर की ओर जाने वाली सडक जिसकी लागत राशि 1500000 है तथा जीरादेई पंचायत के ग्राम रेपुरा मे दो योजनाओं का दोनो की लागत राशि 15 — 15 लाख है जिसका उद्घाटन किया गया । इस मौके पर भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटु सिंह , जदयू नेता मनोरंजन श्रीवास्तव , युवा चित्रकार क्रमशः रजनीश कुमार मौर्य ,अविनाश गुप्ता ,माधव शर्मा ,रमेश यादव ,यशवंत प्रसाद,बब्लू कुशवाहा ,दरोगा कुशवाहा ,प्रमोद शर्मा ,धीरेंद्र सिंह ,दयाशंकर चौबे ,कयूम अंसारी,बीडीसी अभिमन्यु सिंह , कमलेश सिंह,गौतम यादव ,राजेश सिंह,पूर्व बीडीसी नन्दलाल कुशवाहा,कुंडल बाबा,अर्जुन यादव, दिलीप खरवार,गांधी यादव, अमरजीत कुशवाहा ,प्रकाश सिंह